व्यापार

01-Jun-2019 1:06:03 pm
Posted Date

अब बिना हेलमेट पंप से नहीं मिलेगा पेट्रोल, ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ योजना आज से शुरू

नईदिल्ली,01 जून । अगर नोएडा या उसके आस-पास के इलाकों में रहते है तो आपके लिए बड़ी खबर है। आज से नोएडा-ग्रेटर नोएडा यानी पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में नो हेलमेट, नो फ्यूल योजना की आज से शुरुआत हो चुकी है। इसके तहत अगर कोई दोपहिया चालक बिना हैलमेट के पेट्रोल पंपों पर जाएगा तो उनकों पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई नियम का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी। 
इस बार में जानकारी देते हुए डीएम बी एन सिंह ने कहा कि जिले में दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए यह योजना शुरू की गई है। यदि कोई जोर जबरदस्ती या पेट्रोल कर्मियों से अभद्रता के जरिए पेट्रोल भरवाने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी होगी। ऐसे लोगों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के द्वारा की जाएगी। 
गौर हो कि हमारे देश में हर दिन सैकड़ों दुर्घटना होती हैं और ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि बिना हेलमेट लगाए बाइक चलाने की वजह से घायल व्यक्ति को बचाया नहीं जा सकता है।

 

Share On WhatsApp