आज के मुख्य समाचार

31-May-2019 12:46:15 pm
Posted Date

शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद काम पर लौटे पीएम मोदी

0-पांच देशों से करेंगे द्विपक्षीय बैठक
नईदिल्ली,31 मई । 17वीं लोकसभा के लिए 23 मई को संपन्न हुए चुनाव के बाद 30 मई को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार ने शपथ ली. मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री दूसरी बार शपथ ली. शपथ के तुरंत बाद ही वह काम लौट आए.
शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी से किर्गिस्तान के राष्ट्रपति से सूरोनबे जीनबेकोव के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर व्यापक वार्ता की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री ने किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव के साथ व्यापक बातचीत की. दोनों नेताओं ने दोनों देशों के नागरिकों के पारस्परिक हित के लिए सहयोग में विविधता लाने पर विचार-विमर्श किया.
वहीं पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरीसेना से मुलाकात की. नई सरकार में पीएम मोदी की यह दूसरी द्विपक्षीय बैठक है. इसके साथ ही वह बांग्लादेश के राष्ट्रपति एम. डी. अब्दुल हामिद, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवीण कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली और भूटान के प्रधानमंत्री-लोटे त्सरिंग के साथ बैठक करेंगे.

Share On WhatsApp