आज के मुख्य समाचार

30-May-2019 12:20:48 pm
Posted Date

कारगिल युद्ध लडऩे वाले सनाउल्लाह नजरबंदी कैंप में

0-मामला विदेशी होने का
नई दिल्ली ,30 मई । दो दशक पहले कारगिल युद्ध लडऩे वाले व असम में राष्ट्रपति पदक विजेता एक पूर्व सेना अधिकारी मोहम्मद सनाउल्लाह को बुधवार को ‘विदेशी’ घोषित कर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद उन्हें नजरबंदी शिविर में भेज दिया है। 
फिलहाल 52 वर्षीय मोहम्मद सनाउल्लाह सीमा पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। सनाउल्लाह को विदेशियों के लिए बने न्यायाधिकरण ने विदेशी घोषित किया है।
कामरूप जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीब सैकिया के अनुसार, मतदाता सूची में ‘डी’ (संदिग्ध) मतदाता के रूप में सनाउल्ला का नाम सूचीबद्ध होने के बाद वर्ष 2008 में वहां दर्ज एक मामले के बाद आया था। न्यायाधिकरण के फैसले के बाद, सैकिया ने कहा कि पुलिस निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, सनाउल्लाह को ले गई और उन्हें गोलपारा जिले के नजरबंदी शिविर में भेज दिया गया है। 

Share On WhatsApp