आज के मुख्य समाचार

30-May-2019 12:20:16 pm
Posted Date

मोदी ने बापू और अटल को दी श्रद्धांजलि

0-युद्ध स्मारक पर शहीदों को किया नमन
नई दिल्ली,30 मई । नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करने से पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वे सुबह करीब सात बजे गांधी की समाधि राजघाट पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अटल समाधि पर गए और श्रद्धा सुमन अर्पित किये। तत्पश्चात वे दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचे जहां मोदी ने देश के शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर भाजपा के कई अन्य नेता भी मौजूद थे। इस अलावा मौके पर थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल आर. के. सिंह भदौरिया भी मौजूद थे। मोदी आज शाम राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। सत्रहवीं लोकसभा के 23 मई को आए नतीजों में मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 353 सीटें जीती हैं। बता दें कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज शाम सात बजे मोदी को प्रधानमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। शपथ ग्रहण के लिए राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में भव्य समारोह होगा। जिसमें बिम्सटेक दशों के नेताओं सहित दुनियाभर के 6000 मेहमान शामिल होंगे। जिनमें छह दर्जन देशों के राजदूत भी शामिल होंगे।

Share On WhatsApp