छत्तीसगढ़

28-Oct-2018 3:27:07 pm
Posted Date

कांकेर: प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कांकेर. कांकेर में ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक -दूसरे से प्यार करने वाले प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या कर ली। यह मामला दुर्गूकोंदल क्षेत्र के सिहारी गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार ललित उइके पिता जगत उइके 20 वर्ष ग्राम पंचायत नेवारी का होना बताया जा रहा है। वहीं युवती रंजीता नाग 19 वर्ष भानुप्रतापपुर ब्लाक के धनगुंडरा गांव की थी, जो अपने किसी परिचित के यहां रह कर दुर्गूकोंदल में पढ़ाई कर रही थी। दोनो युवक युवती दुर्गूकोंदल हायरसेंकड़ी स्कूल के छात्र थे। बताया जाता है कि दोनो का पिछले तीन वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 20 अक्टूबर को युवक-युवती लडक़े के घर नेवारी में रहने लगे। जिसके बाद 22 अक्टूबर को युवती को उसके परिजनो ने जबरदस्ती अपने घर वापस ले गए। जिसके बाद 27 अक्टूबर को दोनो की एक पेड़ पर फांसी पर लटके हुए मिली। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर दोनो युवक-युवती का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 
 

Share On WhatsApp