आज के मुख्य समाचार

29-May-2019 12:54:59 pm
Posted Date

मुझे दोबारा मंत्री बनाने पर विचार न करें:जेटली

0-वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
नई दिल्ली,29 मई । केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने मोदी से अपील की है कि उन्हें मंत्री बनाने का विचार ना किया जाए। जेटली ने अपने खत में लिखा है कि पिछले 18 महीने से उनकी तबीयत खराब है ऐसे में वह जिम्मेदारी को नहीं निभा पाएंगे। इसलिए उन्हें मंत्री बनाने पर कोई विचार ना करें। 
उन्होंने वित्त मंत्री के लेटरहेड से लिखे पत्र को ट्विटर पर भी शेयर किया। उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए लिखा कि उन्हें कैबिनेट में शामिल करने पर विचार न किया जाए। जेटली ने अपने पत्र में पीएम मोदी का आभार जताते हुए लिखा कि उनके नेतृत्व में देश के विकास को नए रास्ते पर ले जाने का मौका मिला। जेटली ने पत्र में लिखा, पार्टी में रहते हुए मुझे संगठन स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई, एनडीए की पहली सरकार में मंत्री पद और विपक्ष में रहते हुए भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने का मौका मिला। मैं इससे ज्यादा की कुछ और मांग भी नहीं कर सकता। दरअसल डेढ़ साल से जेटली काफी बीमार चल रहे हैं। वह किडनी संबंधी गंभीर बीमारियों के साथ ही कैंसर से भी जूझ रहे हैं। उनका किडनी प्रत्यारोपण भी किया गया है।  

Share On WhatsApp