व्यापार

27-May-2019 1:51:14 pm
Posted Date

फिएट क्राइसलर ने रेनॉ को 50-50 विलय का दिया प्रस्ताव

नई दिल्ली,27 मई । दुनिया की अग्रणी वाहन कंपनी फिएट क्राइसलर ने फांस की वाहन कपनी रेनॉ के साथ 50-50 विलय का प्रस्ताव दिया है। विश्व की इन दोनों अग्रणी वाहन कंपनियां के बीच एक गठजोड़ के बारे में काफी समय से चर्चा चल रही थी। एक सूत्र ने बताया था कि दोनों कंपनियां सोमवार को पेरिस शेयर बाजार के खुलने से पहले इस कदम की घोषणा कर सकती हैं।
उसने कहा कि बातचीत के एजेंडे में संभावित विलय भी शामिल है। फिएट ने सोमवार को एक बयान में कहा है कि उसने रेनॉ के बोर्ड को 50-50 विलय का प्रस्ताव दिया है। सोमवार को सुबह आठ बजे रेनॉ के निदेशक मंडल की बैठक हुई। 
फाइनैंशल टाइम्स ने भी शनिवार को खबर दी थी कि रेनॉ और फिएट क्राइसलर बातचीत की अग्रिम अवस्था में हैं और इसका परिणाम करीबी तालमेल के रूप में देखने को मिल सकता है। 
फ्रांस की रेनॉ और इटली- अमेरिकी आटो कंपनी फिएट क्राइसलर से, हालांकि जब एएफपी ने इस बारे में संपर्क किया तो दोनों में से किसी ने भी इस बारे में टिप्पणी नहीं की थी।

Share On WhatsApp