व्यापार

26-May-2019 12:49:04 pm
Posted Date

सोना 60 रुपये सस्ता, चांदी 190 रुपये फिसली

नयी दिल्ली ,26 मई । वैश्विक स्तर पर पीली धातु की चमक तेज होने के बीच खुदरा जेवराती मांग कमजोर पडऩे से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 60 रुपये की साप्ताहिक गिरावट में 32,810 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस बीच औद्योगिक ग्राहकी कम आने से चाँदी भी 190 रुपये उतरकर 37,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे से पीली धातु की चमक बढ़ गयी। 
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहाँ सोना हाजिर गत सप्ताह 7.45 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त के साथ शुक्रवार को 1,284.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.00 डॉलर की तेजी के साथ सप्ताहांत पर 1,284.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। आलोच्य सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी 14.55 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

Share On WhatsApp