मनोरंजन

27-Oct-2018 2:00:01 pm
Posted Date

राजस्थानी दुल्हन के लिबास में रैम्प पर उतरीं करिश्मा कपूर, वायरल हो रहे खूबसूरत फोटोज

90 के दशक की सबसे पॉपुलर और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक करिश्मा कपूर काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. लेकिन वे आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में जरूर बनी रहती हैं. इतना ही नहीं इन दिनों भी वे चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल हाल ही में करिश्मा कपूर ने वेडिंग जंक्शन शो के रैम्प पर राजस्थानी दुल्हन के लिबास में वॉक किया है. राजस्थानी दुल्हन के लिबास में करिश्मा काफी सुन्दर लग रही थीं.करिश्मा के इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही हैं. करिश्मा के फैन्स को भी उनकी ये फोटोज पसंद आ रही है. जब करिश्मा इस राजस्थानी दुल्हन के लुक में रैम्प पर उतरीं तो सबकी निगाहें उनपर थम गई थी. हर कोई उनके इस लुक को देखकर चौक गया था. हरे और नारंगी रंग के लहंगे में करिश्मा किसी अप्सरा की तरह लग रही थीं. करिश्मा ने इस ड्रेस पर हैवी ज्वैलरी पहनी थी जो कि उनपर काफी फब रही थी.करिश्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. अभी कुछ दिन पहले ख़बरें आई थी कि करिश्मा कपूर अपने बॉयफ्रेंड संदीप तोषनीवाल से शादी करने वाली हैं. लेकिन बाद में करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने इन खबरों का खंडन कर इन ख़बरों को गलत बताया.बता दें कि करिश्मा ने साल 2003 में संजय कपूर से शादी की थी. इस शादी के बाद से वे अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त हो गई थीं, जिसकी वजह से वे फिल्मों में नजर नहीं आईं. करिश्मा कपूर के 2 बच्चे हैं. संजय से तलाक लेने के बाद वे अपने पिता रणधीर कपूर के साथ रह रही हैं. संजय समय-समय पर अपने बच्चों से मिलते रहते हैं. करिश्मा से तलाक के बाद संजय शादी कर चुके हैं. करिश्मा कपूर की फिटनेस देखकर कोई यह नहीं बोल सकता कि वे 44 साल की हैं. बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेस की तरह करिश्मा कपूर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल साइट्स के जरिए वे अपने फैंस से लाइव चैट करती रहती हैं. इतना ही नहीं वे अपनी आए-दिन अपने फोटोज और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.

 
 

Share On WhatsApp