मनोरंजन

07-Jul-2017 3:49:44 pm
Posted Date

जवान साईं धरम तेज, दांव पर लगा करियर, सफलता के लिए टाला टकराव

'मेगा स्टारÓ चिरंजीवी और 'पावर स्टारÓ पवन कल्याण के भतीजे साईं धरम तेज अपनी पिछली दो फिल्मों 'थिक्काÓ और 'विजेताÓ के जरिए दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रहे हैं। ऐसे में अब उन्हें एक हिट फिल्म की जरूरत है जिससे वे अपने तेलुगू फिल्म करियर को संवार सकें। उनकी आगामी फिल्म 'जवानÓ को लेकर तेलुगू बॉक्स ऑफिस काफी आशान्वित नजर आ रही है, स्वयं साई धरम तेज को भी इस फिल्म की सफलता की पूरी उम्मीद है। अपनी फिल्म की सफलता के लिए उन्होंने टकराव को टालते हुए अब इस फिल्म को 1 सितंबर को प्रदर्शित करने की योजना बनाई है। फिल्म के विषय को देखते हुए पहले यह फिल्म 11 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही थी, लेकिन उस सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर कुछ अन्य बडी फिल्मों के प्रदर्शन को देखते हुए और अपनी सफलता के मद्देनजर इस फिल्म को तीन सप्ताह के लिए आगे सरका दिया गया है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ज्ञातव्य है कि गत वर्ष एक सितंबर को प्रदर्शित हुई जूनियर एनटीआर की फिल्म 'जनता गैराजÓ ने बॉक्स ऑफिस पर बडा धमाका किया था। साई धरम तेज जूनियर एनटीआर के बहुत बडे प्रशंसक हैं। 'जवानÓ में साई धरम तेज सोल्जर की भूमिका अभिनीत कर रहे हैं। बीवीएस निर्देशित 'जवानÓ में मेहरीन ने मुख्य नायिका की भूमिका निभाई है। इसके अतिरिक्त इस फिल्म में प्रसन्ना, सत्यम राजेश और कोटा श्रीनिवास राव ने अन्य महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। एस. थमान के संगीत निर्देशन में सजी इस फिल्म में केवी गुहा का छायांकन और एसआर शेखर का संपादन है। कृष्णा द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्माण अरुणाचल क्रिएशन के तहत किया गया है, जिसे दिल राजू प्रस्तुत करने जा रहे हैं।

Share On WhatsApp