आज के मुख्य समाचार

23-May-2019 2:07:44 pm
Posted Date

आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की ऐतिहासिक जीत

चंद्रबाबू नायडू देंगे इस्तीफा
अमरावती । आंध्र प्रदेश विधानसभा की 175 सीटों की मतगणना के रुझान में सत्तारूढ़ तेलुगू देशम पार्टी की पराजय के संकेत को देखते हुए मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू  अपना इस्तीफा देंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि श्री नायडू राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। आंध्र प्रदेश के बदलते राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर टिप्पणी के लिए श्री नायडू मीडिया को उपलब्ध नहीं हो सके हैं। 
आंध्रप्रदेश में पार्टी को मिली ऐतिहासिक बढ़त से उत्साहित वाईएसआरसीपी के कार्यकर्ताओं ने तादेपल्ली स्थित पार्टी अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी के निवास सह-कार्यालय के सामने पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोडक़र और गुलाल उड़ाकर पार्टी की जीत का जश्न मनाया। श्री रेड्डी के 30 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की संभावना है। वाईएसआरसीपी ने राज्य की 175 विधानसभा सीटों में से 150 पर बढ़त हासिल कर ली है जबकि लोकसभा की 25 में से 24 सीटों पर पार्टी जीत की ओर अग्रसर है। श्री रेड्डी और सांसद वी. विजया साई रेड्डी ने तादेपल्ली स्थित निवास पर टीवी पर चुनाव परिणामों का अवलोकन करते रहे। वाईएसआरसीपी की ओर से एक चित्र जारी किया गया है जिसमें पार्टी के 150 विधानसभा सीटों पर बढ़त के आंकड़े को छूते ही श्री रेड्डी ने विजय रेड्डी को गले से लगा लिया। श्री रेड्डी के नवनिर्मित आवास पर चुनाव बढ़त आने के साथ-साथ उत्सव का माहौल छाया रहा। पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री जगन मोहन रेड्डी ने फेसबुक पर पार्टी की जीत के लिए लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह लोगों के विश्वास को बनाये रखेंगे। 

 

Share On WhatsApp