व्यापार

21-May-2019 12:41:31 pm
Posted Date

एग्जिट पोल के बाद लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी, सेंसेक्स 39000 के पार

मुंबई ,21 मई । लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले शेयर बाजार गुलजार हो गया है। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 102.96 अंकों की मजबूती के साथ 39,455.63 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 18.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,847.10 पर कारोबार करते देखे गए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 96.78 अंकों की मजबूती के साथ 39,449.45 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.4 अंकों की गिरावट के साथ 11,863.65 पर खुला। लोकसभा चुनावों के लिए 7 चरणों का मतदान रविवार को संपन्न होने के बाद जारी चुनाव सर्वेक्षणों में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान जताया गया है। राजग को 300 से अधिक सीटें मिलने का पूर्वानुमान लगाया गया है। हालांकि, मतों की गिनती 23 मई को होगी। 

Share On WhatsApp