आज के मुख्य समाचार

21-May-2019 12:37:36 pm
Posted Date

नहीं होगा 100 फीसदी ईवीएम-वीवीपैट का मिलान

0- सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को बताया बकवास
नई दिल्ली ,21 मई । लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही ईवीएम व वीवीपैड मशीनों को लेकर सियासत शुरू हो गई है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने 100 फीसदी इवीएम-वीवीपैट मिलान की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। 
बता दें कि एक एनजीओ ने ये मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को बकवास करार देते हुए कहा कि एक ही मांग बार-बार नहीं सुन सकते, लोग अपनी सरकार चुनते हैं। कोर्ट इसके आड़े नहीं आएगा। इससे पहले 21 विपक्षी पार्टियों ने 50त्न मिलान की मांग की थी। इससे पहले इवीएम-वीवीपैट मिलान को लेकर कांग्रेस समेत 21 पार्टियों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली थी। सुप्रीम कोर्ट ने 21 पार्टियों की पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी। दरअसल, 8 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने हर विधानसभा में एक इवीएम क ेवीवीपैटसे मिलान को बढ़ाकर 5 कर दिया था लेकिन विपक्षी पार्टियों ने मिलान को 50 फीसदी करने की मांग दोहराई थी। विपक्ष के नेता चंद्रबाबू नायडू, अखिलेश यादव, के सी वेणुगोपाल, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल, सतीश चंद्र मिश्र समेत विपक्ष के 21 नेताओं ने याचिका दायर की थी। इस याचिका में ईवीएम के ज़रिए होने वाले चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए 50 फीसदी तक ईवीएम पर्चियों के वीवीपैट से मिलान की मांग की गई थी।

Share On WhatsApp