राज्य

21-May-2019 12:37:16 pm
Posted Date

एजेंट दंपति व पोस्टमास्टर ने मिलकर किया लाखों का घोटाला

भिंड ,21 मई । चंबल संभाग के भिंड जिले के दबोह डाकघर का एक एजेंट दंपति खाताधारकों का लाखों रुपया लेकर फरार हो गए। न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद दबोह पुलिस ने एजेंट दंपति और पोस्टमास्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
कस्बे के वार्ड क्रमांक एक निवासी उर्मिला सविता और उसका पति केशव सविता दबोह पोस्ट ऑफिस में अल्प बचत एजेंट के रूप में कार्य करते हैं। उन्होंने कस्बे में बहुत से लोगों से पोस्ट ऑफिस की पॉलिसियों के नाम पर लाखों रुपया लिया, लेकिन खातों में जमा नहीं किया। लंबे समय बाद जब लोग पोस्ट ऑफिस में अपने खातों से पैसा निकालने पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके खातों में पैसा ही जमा नहीं हुआ है। लोगों ने दोनों की शिकायत की तो वे अचानक गायब हो गए। दबोह निवासी अनिल अग्रवाल ने न्यायालय में परिवाद पेश किया। न्यायालय के आदेश पर दबोह पुलिस ने उर्मिला सविता, केशव सविता और दबोह पोस्ट मास्टर के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर लिया है। दबोह थाना प्रभारी नवीन यादव ने आज यहां बताया कि एजेंट दंपति तथा उप डाकघर के पोस्ट मास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पकडने के प्रयास किए जा रहे है। 

Share On WhatsApp