आज के मुख्य समाचार

20-May-2019 1:46:04 pm
Posted Date

धुआं निकलने पर सिंगापुर जा रहे विमान की चेन्नई में आपात लैंडिंग

नई दिल्ली ,20 मई ।  तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाले स्कूट एयरवेज के विमान टीआर 567 ने चेन्नई हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की है। बताया जा रहा है कि विमान के इंजन से चिंगारी निकल रही थी।
विमान हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतरा, इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ और सभी 170 यात्री सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया। ये लैंडिंग सुबह करीब 3 बजकर 40 मिनट पर हुई है। चिंगारी को पायलट ने समय रहते देख लिया था। इसके बाद चेन्नई एयरपोर्ट अथॉरिटी से संपर्क करने के बाद आपात लैंडिंग कराई गई।
विमान में 161 यात्री और क्रू के सदस्य सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया। माना जा रहा है कि आज शाम तक विमान सिंगापुर के लिए उड़ान भरेगा। अधिकारियों का कहना है कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 
यात्रियों को बाद में शहर के होटलों में ठहराया गया। तकनीशिन विमान में आई गड़बड़ी का पता लगा रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान चेन्नई एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड को भी तैयार रखा गया था।

Share On WhatsApp