आज के मुख्य समाचार

19-May-2019 1:24:04 pm
Posted Date

तृणमूल ने की मोदी की धार्मिक यात्राओं की शिकायत

0- यात्रा को माना आचार संहिता का उल्लंघन
नई दिल्ली ,19 मई ।  तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा के दौरान हुए भाषण और उसके टीवी कवरेज को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है। टीएमसी राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। आरएनएस के अनुसार पत्र में लिखा है कि 17 मई को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया लेकिन दो दिन से टीवी वाले मोदी की केदारनाथ-बदरीनाथ यात्रा को प्रसारित कर रहे हैं। मोदी ने टीवी के सामने प्रेस को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि केदारनाथ का मास्टर प्लान तैयार है। आज अंतिम चरण के मतदान के दिन मतदाताओं को लुभाने के लिए यह सब करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इसलिए चुनाव आयोग को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए। बता दें कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा चुनावी मुकाबला है। आखिरी राउंड में बंगाल की 9 सीटों पर मतदान हो रहा है। दोनों दलों के बीच हिंसा के चलते चुनाव आयोग ने यहां प्रचार के समय को एक दिन कम कर दिया था। बीते मंगलवार को बीजेपी चीफ अमित शाह के रोड शो के दौरान दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत हो गई थी। इसके बाद फैली हिंसा में समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ दी गई थी, जिस पर काफी विवाद हुआ था। 

Share On WhatsApp