राज्य

18-May-2019 1:38:24 pm
Posted Date

राहुल गांधी और शरद पवार से मिले चंद्रबाबू नायडू

0- तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट तेज
नई दिल्ली ,18 मई । लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से पहले सियासी जोड़तोड़ भी अंतिम चरण में पहुंच चुका है। चुनाव प्रचार के दौरान मंच सांझा करने वाले अब नतीजों को लेकर सियासी जोड़तोड़ को अमलीजामा के प्रयासों को अंतिम रूप देने में जुट गएहैं। ऐसे ही तैयारी में सबसे आगे हैं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री व तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू। तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट के बीच नायडू ने आज विभिन्न पार्टियों के दिग्गजों से मुलाकात की। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की, जो संभवत: चुनाव के बाद के परिदृश्य में संभावित गठबंधनों पर चर्चा करने के संदर्भ में थी। दोनों के बीच किस मुुद्दे पर बात हुईहालांकि ये पता नहीं चला लेकिन सियासी सूत्रों की मानें तो वार्ता चुनाव परिणाम आने के बाद गठबंधन पर केंद्रित थी।राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नायडू ने नेशनिलस्ट कांग्रेस पार्टी(एनसीपी)के अध्यक्षशरद पवार से भी मिले।  नायडू के शनिवार शाम को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों मायावती और अखिलेश यादव से मिलने की उम्मीद है। सूत्र ने कहा कि नायडू शाम करीब सात बजे एक विशेष विमान से आंध्र प्रदेश लौट जाएंगे। तेदेपा प्रमुख ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और उस पर सरकार समर्थक होने का आरोप लगाया और महात्मा गांधी का अपमान करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की भोपाल से उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

Share On WhatsApp