आज के मुख्य समाचार

17-May-2019 12:51:10 pm
Posted Date

कैलिफोर्निया में क्रैश होकर गोदाम में जा गिरा एफ-16 फाइटर जेट, पायलट सुरक्षित

वाशिंगटन ,17 मई । अमेरिका में दक्षिणी कैलिफोर्निया में ‘मार्च एयर रिजर्व बेस’ के एक गोदाम में अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-16 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान का चालक हवाई अड्डा में कूद गया है और उसे कोई चोट नहीं आई है, वह सुरक्षित है। 
मार्च एयर रिजर्व बेस डिप्टी फायर के प्रमुख टिमोथी हॉलीडे के हवाले से बताया गया कि विमान अपराह्न 3.45 बजे के करीब वेन बुरेन बुलेवार्ड पर बेस के पास बने एक व्यावसायिक इमारत में घुस गया। रिवरसाइड काउंटी शेरिफ डिपार्टमेंट ने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है कि वैन बुरेन और 215 फ्रीवे के आसपास दुर्घटना हुई है। 
पायलट सुरक्षित विमान से बाहर निकल गया और उसकी मेडिकल जांच हो रही है। विभाग ने ट्वीट किया, इलाके में कई एजेंसियों के कर्मचारी चैनात है। कृपया इलाके से दूर रहें। दुर्घटना और पायलट की हालात के बारे में विस्तार से खुलासा नहीं किया गया है। अधिकारियों के पास किसी अन्य के घायल होने के बारे में जानकारी नहीं है।  
एयरफोर्स सिविलियन सर्विस के डिप्टी फायर चीफ टिमोथी हॉलिडे ने बताया कि एफ-16 फाइटर जेट के गोदाम में घुसने से कोई घायल नहीं हुआ है। गोदाम के छत में एक बड़ा से छेद हो गया है। एफ-16 फाइटर जेट के कॉकपिट के छत को रनवे पर देखा जा सकता है और पास के मैदान में पैराशूट भी देखा जा सकता है। अधिकारियों ने कहा कि एफ -16 फाइटर जेट को वायु सेना के तहत एक संघीय सैन्य रिजर्व बल, एयर नेशनल गार्ड को सौंपा गया था। घटना की जांच की जा रही है। 

Share On WhatsApp