आज के मुख्य समाचार

12-May-2019 9:10:46 am
Posted Date

वोटिंग के लिए बुर्के में आ रही महिलाओं की पहचान की जाएं

0- चुनाव आयोग का बड़ा निर्देश
नई दिल्ली ,12 मई ।  लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान जोरों पर चल रहा है। मतदान के दौरान देश के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाएं भी सामने आ रही है। मतदान करने के लिए बुर्के में आ रही महिलाओं को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा निर्देश जारी किया है। आयोग ने निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दौरान जो महिलाएं बुर्के में आ रही है उनकी पहचान को सुनिश्चित किया जाए। दरअसल, संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी रत्नेश सिंह ने केंद्रीय चुनाव आयोग को 8 मई को एक पत्र लिखाकर कहा था कि पर्दे में वोट देने आ रही महिलाओं की पहचान की  सुनिश्चित की जानी चाहिए। आरएनएस के अनुसार चुनाव आयोग ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि जो महिलाएं बुर्का पहनकर वोट डालने आ रही हैं उनकी पहचान को सुनिश्चित किया जाए और निर्देशों का पालन किया जाए। इसके साथ ही जिन बूथ पर अधिक पर्दानशी महिलाएं आती हैं वहां पर महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के अलावा महिला पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाए। जिससे कि इन महिलाओं की पहचान करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो। गौर हो कि आज लोकसभा चुनाव के 6वें चरण में 7 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। 

Share On WhatsApp