आज के मुख्य समाचार

12-May-2019 9:10:21 am
Posted Date

मेक्सिको में सामूहिक कब्र से 35 शव मिले

ग्वाडलहारा  ,12 मई । मेक्सिको के हिंसा प्रभावित जलिस्को राज्य में सामूहिक कब्रों से 35 लोगों के अवशेष मिले हैं। अभियोजक जी ओ सोलिस ने शनिवार को बताया कि ज्यादातर शव जपोपन शहर के एक खेत में थे। सोलिस ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मृतकों में से 27 की जब हत्या की गई थी तब उन्हें बांध दिया गया था। हम अब तक 2 लोगों की पहचान कर पाएं हैं। उन्होंने मृतकों की संख्या बढऩे का अंदेशा जताया है। सोलिस ने बताया कि हमने 3 मीटर और गहराई में खुदाई करना शुरू की है। उन्होंने बताया कि ग्वाडलहारा में एक घर के परिसर से सात अन्य लोगों की खोपडिय़ां और अन्य मानव अवशेष मिले हैं। 2006 के अंत में मादक पदार्थ तस्करों और मेक्सिको के संघीय सैनिकों के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से 40,000 लोग लापता हैं और उनके बारे में मान लिया गया है कि वह मर चुके हैं। 
2006 से अब तक मेक्सिको के इस हिंसा प्रभावित इलाके में ढाई लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी डेटा ने भी इस आंकड़े की पुष्टि की है। हालांकि, सरकारी डेटा में यह जानकारी नहीं दी गई है कि इनमें से कितने लोगों की मौत सुनियोजित अपराधों के कारण हुई है। इस साल ही जनवरी से मार्च के महीने में इस इलाके में 750 से अधिक मौत हो चुकी है।

Share On WhatsApp