Posted Date
नई दिल्ली ,10 मई । सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया उड़ान के तीन घंटे के भीतर टिकट बुक कराने पर करीब 40 प्रतिशत की छूट देगी। कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि एयर इंडिया के यहाँ स्थित मुख्यालय में वित्तीय समीक्षा बैठक के दौरान यह फैसला किया गया। कंपनी के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने बताया कि यह छूट आम तौर पर 40 प्रतिशत के आसपास होगी। इससे जहाँ एक तरफ यात्रियों को आसानी होगी वहीं दूसरी तरफ एयरलाइन की खाली जाने वाली सीटों में भी कमी आयेगी जिससे उसका राजस्व बढ़ेगा। एयर इंडिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बिल्कुल आखिरी समय में टिकट बुक कराने वाले अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जिन्हें आपात स्थिति में यात्रा करनी पड़ती है। भारतीय विमानन बाजार में आम तौर पर आखिरी समय में टिकट बुक कराने के लिए ज्यादा पैसे देने होते हैं। एयरलाइन के इस फैसले से इन यात्रियों को बहुत राहत होगी।
सीट खाली होने पर अंतिम तीन घंटे में टिकट कंपनी के किसी भी चैनल से खरीदे जा सकते हैं। यात्री एयर इंडिया के काउंटर, मोबाइल ऐप, वेबसाइट या ट्रेवेल एजेंट के माध्यम से ये टिकट लिये जा सकते हैं।
Share On WhatsApp