छत्तीसगढ़

08-May-2019 1:54:20 pm
Posted Date

दपूमरे में नई यात्री सुविधा : क्यूआर कोड स्कैन करते ही मिलेगी अनारक्षित टिकट

0-रायपुर मंडल के रायपुर, दुर्ग, भिलाई, पावर हाउस, भाटापारा एवं तिल्दा-नेवरा रेलवे स्टेशन में सुविधा शुरू 
रायपुर, 08 मई । यात्री सुविधाओं में विस्तार तथा पेपरलेस टिकटिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के पांच स्टेशनों में यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प के माध्यम नई तकनीकी क्यूआरकोड की सुविधा शुरू कर दी गई है। 
रेलवे सूत्रों ने बताया कि अनारक्षित टिकट के लिए सुविध यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प के माध्यम से एक नई तकनीकी सुविधा क्यूआर कोर्ड (क्विट रिस्पांस कोड) के माध्यम से रायपुर मंंडल के पांच स्टेशनों में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, पावर हाउस, भाटापारा एवं तिल्दा-नेवरा में टिकट बनाए जा सकते हैं। यह क्यूआर कोर्ड स्टीकर के फार्म में बुकिंग, इंक्वायरी एवं स्टेश्र परिसर में लगाए गए हैं। इनके माध्यम से स्टेशन परिसर में मोबाइल से टिकट बनाए जा सकते हैं। यह एप्प एंड्राययड और अब आईओएस मोबाइल फोन के लिए भी उपलब्ध है। अनारक्षित टिकट हेतु यूटीएस ऑन मोबाइल एप को बढ़ावा देने के लिए हेल्प बूथ, सहायता केन्द्र के माध्यम से यात्रियों को नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है। अपै्रल 2019 में मोबाइल ऐप के माध्यम से 1,07,338 यात्रियों ने यात्रा की जो यात्री संख्या के मामले में अपै्रल माह के समस्त अनारक्षित वर्ग का 4.8 प्रतिशत है। इसी प्रकार राजस्व के मामले में यह अपै्रल माह में अनारक्षित टिकट से प्राप्त कुल राजस्व का 1.15 प्रतिशत है। मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही तक अनारक्षित टिकट से प्राप्त होने वाले राजस्व का 5 प्रतिशत एवं यात्री संख्या का 10 प्रतिशत प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि अनारक्षित टिकट हेतु यूटीएस ऑन मोबाइल एप्प का प्रयोग करें एवं हेल्प डेस्क की सहायता से मोबाइल एप से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करें। 

Share On WhatsApp