आज के मुख्य समाचार

08-May-2019 1:49:10 pm
Posted Date

सूफी दरगाह के बाहर बम विस्फोट, तीन जवानों समेत पांच की मौत

लाहौर ,08 मई । पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार को दाता दरबार दरगाह के बाहर हुए विस्फोट में तीन जवानों समेत पांच लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। मरने वालों में तीन एलीट फोर्स के जवान और एक प्राइवेट गार्ड और एक नागरिक शामिल है। स्थानीय मीडिया की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक आत्मघाती हमला पुलिस की कार के पास हुआ था जो दाता दरबार दरगाह के नजदीक खड़ी थी। विस्फोट के बाद बचाव एवं पुलिस अधिकारियों को पुलिस बलों के भारी काफिले के साथ घटनास्थल पर भेजा गया और घायलों को उपचार के लिए आसपास के अस्पतालों में भर्ती किया गया जिसमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस बल को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया। 
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह किस तरह का धमाका था फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है। प्रशासन की तरफ से भारी पुलिस बल इलाके में तैनात कर दिया गया है और आस-पास के इलाके को खाली करवा लिया है। कहा जा रहा है कि धमाका पंजाब पुलिस की एलीट फोर्स के एक वाहन को निशाना बनाकर अंजाम दिया गया। डीआईजी ऑपरेशन लाहौर अशफाक अहमद खान घायलों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं।

Share On WhatsApp