आज के मुख्य समाचार

07-May-2019 2:05:44 pm
Posted Date

रात में गोले दागने वाले टी-90 टैंक बेड़े में होंगे शामिल

0- भारतीय सेना की बढ़ेगी ताकत
नई दिल्ली ,07 मई । पाकिस्तान से सटी सीमा पर अपनी ताकत बढ़ाने के लिए भारतीय सेना 464 अतिरिक्त टी-90 भीष्म खरीदने जा रही है, इसके लिए भारत ने रूस के साथ 13,448 करोड़ का रक्षा सौदा किया है। जिसके तहत भारतीय सेना को 2022-2026 तक सभी टैंकों को सौंप दिया जाएगा। इससे भारतीय सेना की ताकत में अब और इजाफा हो जाएगा।  सूत्रों के अनुसार भारत इन टैंकों को पाकिस्तान की सीमा पर तैनात करेगा। वहीं, भारत को टक्कर देने के लिए पाकिस्तान भी रूस के साथ इस तरह के 360 टैंकों को लेने के लिए जुगत में लगा है। इसके लिए वो रूस के साथ चर्चा भी कर रहा है। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इन नए टी-90 टैंक को भारत में ही बनाया जाएगा, इसके लिए एक महीने पहले ही रूस से अधिग्रहण लाइसेंस को मंजूरी मिल गई है। गौर हो कि भारतीय सेना के पास इस समय लगभग 1,070 टैंक हैं। इसके अलावा 124 अर्जुन, और 2,400 पुराने टी-72 टैंक भी है। सूत्रों का कहना है कि बचे हुए 464 टैंकों के लिए मांग पत्र में कुछ देर हुई है। साथ ही बताया कि इन नए टैंकों में रात के वक्त भी लडऩे की क्षमता होगी। जैसे ही ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी वैसे ही पहले 46 टैंकों को 30 से 41 महीने के अंदर-अंदर सौंप दिया जा सकता है। 

Share On WhatsApp