छत्तीसगढ़

07-May-2019 2:00:38 pm
Posted Date

सारंगढ़ में पाँच महिला समूह से 15 लाख से अधिक की धोखाधड़ी

माईक्रो फाइनेंस बैकिंग कंपनी का कारनामा
न्याय साक्षी/रायगढ़।  लगातार दिनों दिन बढ़ रहे अपराध को कम करने और अपराधियों पर शिकंजा कसने वाले पुलिस विभाग ही जब चुप्पी साध ले तो प्रार्थी पर गुजरने वाली या उत्पन्न होने वाली विषम परिस्थितियों का अंदाजा लगाया जा सकता है की प्रार्थीयों पर क्या बितेगी।
ताजा मामला सारंगढ़ थाना का है जहां सारंगढ़ नगर अंचल में पांच महिला समूहों सदस्यो के द्वारा पांच बैंक फ्यूजन माइक्रो फ़ायनेश-सारंगढ़, बंधन बैंक-सारंगढ़,स्पंदना बैंक-सारंगढ, संगम बैंक-सारंगढ, ईसाब बैंक-सारंगढ, सभी पांचों फ़ायनेंस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से समूह गठित कर के फ़ायनेस लेकर कि़स्त वाइस जमा करते थे जहा समूह बनाकर 10-10 की टीम गठित कर महिलाएं समूह संचालित कर रहे थे। और समूह के एक सदस्य जिसके ऊपर पूरे समूह के द्वारा आरोप लगाया गया है सफेद बाई वगैरह के ऊपर आरोप इन समूहों के द्वारा लगाया गया है कि हमारे ही समूह का सदस्य थे तो हम समूहों का बैठक सेंटर कार्यलय में जाते थे तो हमसे हमेशा उधारी रकम मंगा करते थे हमारे पास उधारी देने के लिए रकम नही कहने पर हमे कहा गया कि आप लोगो के नाम से उल्लेखित कम्पनी बैंक से रकम ऋण स्वरूप मैं निकलवा दे रही हु और वो रकम आप लोग मुझे दे देना हम आप लोगो की ऋण को नियमानुसार उक्त संस्थानों में नियमित रूप से मासिक जमा करते रहेंगे आप लोगों के ऊपर कभी कोई किस्म की वसूली या अन्य कोई प्रकार की कार्यवाही होगी उसके लिए हम जिम्मेदार रहेंगे इस तरह महिला समूह को धोखा दिया गया, और प्राइवेट कंपनी बैंक से ऋण निकलवा लिया गया और हमसे धोखा पूर्वक सारी राशि को उक्त अपराधीगणों के द्वारा अघोहस्ताक्षरकर्ताओ के नाम के सम्मुख राशि पूरा रकम आरोपियो के द्वारा ले लिया गया है। सभी समूह के महिलाओं से लगभग 15 लाख पचास हजार की रकम को धोखाधड़ी किया गया है जिसकी शिकायत हमारे द्वारा थाना सारंगढ में किया गया है। महिला समूहों का कहना है कि पुलिस प्रशासन इसकी जांच सही सिरे से नही कर रही है।

 

Share On WhatsApp