राज्य

06-May-2019 1:22:51 pm
Posted Date

केजरीवाल के आगे-पीछे 4-4 और 6 सुरक्षाकर्मी होंगे

0-थप्पड़ कांड
नईदिल्ली,06 मई । आम आदमी पार्टी(आप) के प्रमुख एवं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राजधानी के मोतीनगर में एक युवक के थप्पड़ मारने के बाद उनकी सुरक्षा को लेकर अहम कदम उठाए जा रहे हैं. अब से पब्लिक मीटिंग, चुनावी रैली या रोड शो के दौरान केजरीवाल के करीब जाना या फिर उनसे हाथ मिलाना पहले की तरह आसान नहीं रहेगा. ज्ञात हो कि केजरीवाल को पहले से ही जेड श्रेणी की सुरक्षा हासिल है, लेकिन अब से उनके आगे-पीछे 4-4 अतिरिक्त जवान और उनके आस-पास 6 सुरक्षाकर्मियों का घेरा मौजूद रहेगा.आरएनएस के अनुसार केजरीवाल की नई सुरक्षा रणनीति के तहत किसी भी रोड शो के दौरान अगर वो खुली जीप में हैं, तो उनकी गाड़ी में दिल्ली पुलिस सिक्यॉरिटी यूनिट के दो जवान पीछे और दो जवान आगे गाड़ी में रहेंगे. चार जवान गाड़ी के पीछे, छह जवान गाड़ी के दोनों साइड और चार जवान गाड़ी के आगे-आगे घेरा बनाकर चलेंगे. इनके अलावा, एक या दो कमांडो भी वर्दी में तैनात किए गए हैं.
सुरक्षा में चूक हुई थी?
उल्लेखनीय है कि जिस वक्त केजरीवाल को थप्पड़ मारा गया, उस दौरान भी उनके सुरक्षा घेरे में दिल्ली पुलिस के 60 जवान मौजूद थे. केजरीवाल को कोई आम सुरक्षा भी नहीं बल्कि सीएम होने के नाते जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई गई. दिल्ली पुलिस के सीनियर अफसर ने मुताबिक केजरीवाल की सुरक्षा में हमेशा दो पीएसओ तैनात रहते हैं जिनके कमांड में कई वर्दी और बिना वर्दी के पुलिसवालों की हथियारबंद टीम भी होती है. केजरीवाल की सुरक्षा में हमेशा दो मोबाइल स्चयड, एक दिल्ली पुलिस की कमांडो यूनिट, चार सीआरपीएफ के जवान और एक इमरजेंसी रेस्पोंस वेहिकल भी रहता है.

Share On WhatsApp