आज के मुख्य समाचार

06-May-2019 1:21:06 pm
Posted Date

नेटफलिक्स के कारण 12 वर्षीय बच्ची ने लगाई फांसी

0-सुसाइट नोट में बताई मरने की 6 वजह
वाशिंगटन,06 मई। अमेरिका में नेटफलिक्स के एक विवादित शो को लेकर एक 12 वर्षीय बच्ची जेसिका स्कैटरसन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 
जेसिका स्कैटरसन ने अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी की। बच्ची की आत्महत्या का कारण नेटफलिक्स में आने वाले एक सीरियल को माना जा रहा है। बच्ची ने मरने से पहले एक सुसाइट नोट भी लिखा है, जिसमें उसने अपने मरने की 6 वजहों को बताया हुआ है। ये बिल्कुल वैसा ही तरीका था जैसा इस टीवी शो के किरदार करते हैं। 13 रीजन्स ह्वाई एक अमेरिकी धारावाहिक है, जो युवाओं के डिप्रेशन और उनकी आत्महत्या की कहानियों को दिखाता है। बच्ची के घरवालों ने नेटफलिक्स के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। 
बच्ची की मौत को लेकर जेसिका की मां ने कहा कि उनकी बेटी कुछ समय से इस धारावाहिक को देख रही थी और इसके बाद से उसका व्यवहार बदल गया था। 12 साल की जेसिका के कमरे से फांसी पर झूलती एक लडक़ी का स्केच भी मिला है। साथ ही उसके हाथ पर पेंसिल ब्लेड से काटे जाने के निशान थे। पुलिस का मानना है कि 12 साल की जेसिका अपने स्कूल में मौजूद दोस्तों को लेकर तनाव में थी और इस धारावाहिक को देखने के बाद उसे मौत का ही एकमात्र रास्ता दिखाई दिया। नेटफ्लिक्स का ये शो पहले भी विवादों में रह चुका है। इस धारावाहिक में एक लडक़ी का रेप दिखाया गया था और उस दृश्य के चित्रण को लेकर कई संगठनो ने शो की आलोचना की थी। बता दें कि अब तक अमेरिका में इस धारावाहिक को देखने वाले 6 युवाओं की आत्महत्या के मामले सामने आए हैं और अभिभावकों ने इस शो पर पाबंदी लगाए जाने की मांग की है।

Share On WhatsApp