छत्तीसगढ़

06-May-2019 1:13:34 pm
Posted Date

कब्र से निकालकर लाश का कराया गया पोस्टमार्टम

कोरबा 6 मई । दो भाईयों ने अपनी बहन के सामने ही उसका सुहाग उजाडक़र जीजा की लाश को दफना दिया गया। लाश को पहले घर के पीछे बाड़ी में और ग्रामीणों को संदेह होने पर घर से दूर जंगल में ले जाकर दफन कर दिया। शुक्रवार व शनिवार को आए आंधी-तूफान व बारिश के कारण कब्र से लाश का कुछ हिस्सा बाहर आ जाने से इस घटना का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। आज कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया। 
जानकारी के अनुसार पसान थाना के दर्रीपारा बस्ती निवासी राजकुमार व उसका छोटा भाई रवि की बहन फूलमती चौधरी का विवाह चार साल पहले 10 किलोमीटर दूर स्थित गांव सेन्हा निवासी अनिल कुमार (30) के साथ हुआ था। शादी के बाद से अनिल घर जमाई के रूप में ससुराल में ही रहता था। अक्सर अनिल कुमार व उसके दोनों साले के साथ विवाद होता था। एक माह पहले  दोनों के बीच विवाद हुआ और राजकुमार और रवि ने उसकी हत्या कर दी। इन्होंने पहले घर के पीछे बाड़ी में शव को गड्ढा कर दफना दिया। अनिल की मौत हो जाने की चर्चा गांव में होने से घबराए दोनों भाइयों ने शव को कब्र से निकालकर  घर से करीब 500 मीटर दूर जंगल में ले जाकर दफना दिया। इसके बाद मृतक की पत्नी अपने दोनों भाईयों के साथ घर पर ताला लगाकर फरार हो गई। इससे पहले मृतक का भाई दुर्गेश चौधरी अपने भाई की तलाश में उसके ससुराल पहुंचा था तब उसे गुमराह कर वहां से भाभी ने चलता कर दिया था। इस बीच दुर्गेश को भी इनकी हाव-भाव से शंका जरूर हुई थी किंतु कुछ कह नहीं सका था। इधर जब अनिल की लाश मिलने की जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी। इस आधार पर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूर्ण करने के बाद कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष शव को कब्र से निकलवाने का आवेदन दिया। आज कार्यपालिक दंडाधिकारी की मौजूदगी में शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया। मामले में हत्या का जुर्म दर्ज कर विवेचना के साथ ही फरार पत्नी व उसके भाईयों की तलाश शुरू कर दी गई है।

Share On WhatsApp