छत्तीसगढ़

06-May-2019 1:03:25 pm
Posted Date

विधायक की पहल पर बूढ़ी माई करबला तालाब की होगी सफाई

रायगढ़। युवा विधायक प्रकाश नायक की पहल पर बूढ़ी माई करबला तालाब की सफाई होगी। जलकुम्भी से पटे इस तालाब की सफाई होने से आसपास के लोगों को इस का लाभ मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि रायगढ़ के प्राचीन बूढ़ी माई करबला तालाब लंबे समय से उपेक्षित है। जल कुम्भी और गंदगी से पटे होने के कारण आसपास रहने वाले लोगों को निस्तारी आदि का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लंबे समय से इस तालाब की सफाई की मांग हो रही है, परन्तु अब तक नगर पालिक निगम की ओर से ठोस पहल नहीं होने के कारण इस प्राचीन तालाब की स्थिति जस की तस बनी हुई है। इसी कड़ी में जनसमुदाय की ओर से की जा रही मांग को रायगढ़ के  विधायक प्रकाश नायक ने गंभीरता से लिया और उन्होंने इस तालाब की साफ-सफाई के निर्देश नगर निगम आयुक्त को दिए। विधायक के निर्देशानुसार बूढ़ी माई करबला तालाब की साफ-सफाई की पहल शुरू हो गयी है। निगम आयुक्त रमेश जायसवाल ने बताया की बूढ़ी माई तालाब की सफाई के लिए 2 लाख रूपये की स्वीकृति की गयी है। तालाब की सफाई का काम शुरू भी कर दिया गया है, विधायक की पहल पर इस तालाब की सफाई होने से आस-पास की कई मोहल्लों में रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा। निश्चित तौर से उनका यह पहल सराहनीय है।

 

Share On WhatsApp