छत्तीसगढ़

06-May-2019 1:01:49 pm
Posted Date

दंतैल ने आज फिऱ ली दो लोगों की जान

दो दिन में तीन लोगों को मौत के घाट उतारा
रायगढ़।  धरमजयगढ़ में झुंड से अलग हुए दंतैल जंगली हाँथी ने क़हर बरपाना शुरू कर दिया है,दो दिनों में दंतैल ने रिटायर्ड फ़ौजी समेत तीन लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया है। 
बता दें कि जंगली हाँथी के क़हर से लगातार जान गंवा रहे ग्रामीणों के परिजनों का गुस्सा अब सातवें आसमान पर है,आज सुबह फिऱ जंगली हाथी ने तेन्दूपत्ता बीनने गए दो ग्रामीणों की जान ले ली,जिसके बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल वयाप्त है,आज मारे गए ग्रामीण के पुत्र ने आज वन विभाग को लगभग चुनौती देते हुए कहा कि अब हाथियों को करंट लगा के मारेंगे,जंगलों में आग लगाएंगे और वन विभाग के अधिकारियों का पुरज़ोर विरोध करेंगे। 
इधर इन सब बातों के इतर स्रद्घश प्रणय मिश्रा ने कहा कि महुआ और तेन्दूपत्ता का सीजऩ होने की वजह से ग्रामीण अलसुबह जंगलों की ओर कूच कर रहे हैं,और हाथियों के हमले के शिकार हो रहे हैं,वन विभाग लगातार ग्रामीणों के बीच जाकर जागरूकता फैला रहा है,और उन्हें हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहा है,उन्होंने बताया कि एक दंतैल अपने उग्र स्वभाव की वज़ह से झुंड से अलग हो गया है और ग्रामीणों पर हमला कर रहा है,उस पर लगातार नजऱ रखा जा रहा है,अभी भी वो क्रोन्धा के जंगलों में मौजूद है। डीएफओ मिश्रा ने बताया कि दंतैल की अब सेटेलाइट कॉलरिंग की जायेगी,इसके लिए विभाग के उच्च अधिकारियों की अनुमति ले ली गई है,उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरगुजा की एक टीम इस कार्य में लगी हुई है,और बहुत ही जल्द इस हिंसक दंतैल को पकडक़र इसकी सेटेलाइट कॉलरिंग की जाएगी और फिऱ विभाग सेटेलाइट के जरिये उस दंतैल की मॉनिटरिंग करेगा,और लगातार उसका लोकेशन ट्रेस कर ग्रामीणों को उस ओर जाने से रोका जाएगा।

 

Share On WhatsApp