छत्तीसगढ़

05-May-2019 1:04:07 pm
Posted Date

वार्षिकोत्सव में अशोभनीय नृत्य, शिक्षक निलंबित

कोरबा, 05 मई ।  जिले के पाली विकासखंड के ग्राम सैला स्थित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में 31 अप्रैल को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में रिमिक्स धुन पर थिरकना शिक्षक व शिक्षिकाओं के लिए महंगा पड़ गया है। अशोभनीय नृत्य को अनुशासनहीनता करार देते हुए जहां एक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है वहीं दो शिक्षकों ने अपना इस्तीफा सौंपा है। कार्रवाई की कतार में दो और शिक्षक हैं।
जानकारी के अनुसार स्कूल परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान बच्चों व अभिभावकों के सामने एक शिक्षिका व चार शिक्षकों ने कुछ छात्रों के साथ मंच पर जिस तरह से नृत्य किया, उसे अशोभनीय व अमर्यादित बताते हुए क्षेत्र में काफी चर्चा रही। यह बात प्रमुख रही कि विद्यालय में बच्चाों की पढ़ाई पर फोकस नहीं होने से हाल ही में घोषित हायर सेकेण्डरी का परीक्षा परिणाम निराशाजनक रहा। यहां अध्ययनरत हायर सेकेण्डरी के 71 विद्यार्थियों में से मात्र 23 बच्चों उत्तीर्ण हुए, 11 पूरक एवं 37 को अनुत्तीर्ण की पात्रता मिली। सोशल मीडिया में यह सारा कुछ वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय के द्वारा विडियो सहित अन्य जानकारियां डीएवी प्रबंधन के उच्चा अधिकारियों को प्रेषित की गई। डीईओ ने बताया कि डीएवी के क्षेत्रीय निदेशक एके खन्ना ने गंभीरता से लेते हुए शिक्षकों को अशोभनीय नृत्य के लिए प्रेरित करने वाले गणित के शिक्षक शंकर राव को निलंबित कर दिया गया है। दूसरी ओर स्कूल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में शामिल दो अन्य शिक्षकों ने अपना इस्तीफा प्राचार्य को सौंप दिया है। एक महिला सहित दो अन्य शिक्षक भी कार्रवाई की कतार में है। जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य लोगों ने कहा है कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह के कृत्य करने की किसी को भी इजाजत नहीं है, ऐसे कार्यों से न सिर्फ स्कूल बल्कि शिक्षा विभाग की भी साख पर असर पड़ता है।

Share On WhatsApp