छत्तीसगढ़

05-May-2019 1:00:40 pm
Posted Date

विचाराधीन बंदियों के परिवारजनों को दी जा रही विधिक सहायता

मिल रहा शासन की योजनाओं का लाभ   
रायगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष   रमाशंकर प्रसाद के मार्गदर्शन में जिला जेल रायगढ़ एवं उप जेल सारंगढ़ में निरूद्ध बंदियों के परिजनों हेतु विधिक सलाह एवं सहायता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के लिए जिला तथा तालुका स्तर पर पैनल अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, परामर्श दाता एवं पैरालीगल वालिंटियर्स का टीम गठित किया जाकर प्रथम चरण 01 मई  से प्रारंभ किया जा चुका है। जिसमें जिला जेल रायगढ़, उप जेल सारंगढ़ में निरूद्ध बंदियों के परिवारजनों के सदस्यों से मिलकर उनके समस्याओं के बारे में पूछ-ताछ कर विधिक सलाह एवं सहायता दी जा रही है। विधिक सहायता के अंतर्गत यदि कोई समस्या है तो समस्याओं का निराकरण के लिए प्रोफार्मा में समाविष्ट किया जा रहा है।  उक्त अभियान के लिए सचिव श्री शान्तनु कुमार देशलहरे, जिला जेल अधीक्षक श्री संतोष कुमार मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़  द्वारा पैनल अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, परामर्श दाता एवं पैरालीगल वालिंटियर्स की गठित टीम को विचाराधीन बंदियों के परिजनों को विधिक सहायता एवं शासन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं का बेहतर से बेहतर लाभ पहुंचाने के लिए आज न्यायालय परिसर रायगढ़ में प्रशिक्षण दिया गया। 

 

Share On WhatsApp