छत्तीसगढ़

05-May-2019 12:59:35 pm
Posted Date

भरभरा कर गिरा स्कूल का सीलिंग प्लास्टर

बाल बाल बचे प्यून व हेडमास्टर  
रायगढ़।  रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक में अनुसूचित जन जातियों के छात्रों के लिए बनी माध्यमिक आश्रम शाला मचिदा का छत आज सुबह करीब  सवा 7 बजे जब प्रधान पाठक अपने कक्ष में बैठकर शासकीय काम निपटा रहे थे कि इसी दौरान छत की प्लास्टर भर भरा कर गिर गया। इससे वही बैठकर काम कर रहे हेडमास्टर बाल बाल बच गए और वही पर स्कूल का चपरासी भी खड़ा था वह भी बाल बाल बचा।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह 7 बजे हेडमास्टर गुरुचरण गुप्त स्कूल चपरासी संकीर्तन राम धोबा के साथ कार्यालय में काम निपटा रहे थे किसी काम से संकीर्तन बाहर निकल कर आया इसी बीच छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया हेडमास्टर के टेबल और वहां लगे प्लास्टिक की कुर्सी भी टूट गए हैं ।इस घटना की जानकारी सरपंच गुलाब प्रधान व शाला समिति के अध्यक्ष को दी गई तथा खंड शिक्षा अधिकारी विकास कुमार तिर्की को भी सूचित किया गया।
अनुसूचित जन जाति के छात्रों के लिए बनी यह आश्रम शाला पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। इसके पहले भी दो बार  इस स्कूल की छत  भरभरा कर गिर चुकी है।  इस स्कूल का उद्घाटन 1994 में मध्यप्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल मो शफी कुरैशी के द्वारा किया गया था।अब तो प्रधान पाठक ने नए सत्र में इस भवन में शाला नहीं लगाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी पुसौर को पत्र लिखकर घटना की सूचना भी दे दी है । ऐसा नही है कि इस जर्जर स्कूल भवन की जानकारी जिले के व विभाग के आला अधिकारियों को भी है। फिर भी जानकर भी अनजान बने हुए हैं।  

 

Share On WhatsApp