व्यापार

04-May-2019 1:43:53 pm
Posted Date

जेट एयरवेज से छिन जाएगा विदेशी उड़ान का अधिकार?

नई दिल्ली,04 मई । जेट एयरवेज का दोबारा संचालन न शुरू होने की स्थिति में सरकार इसके फॉरेन फ्लाइंग राइट्स अन्य एयरलाइन्स में बांटने जा रही है। एविएशन मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने कहा, जिन एयरलान्स ने आवेदन किया है हम उनको अधिकार देने पर विचार कर रहे हैं। ज्यादा मांग सिंगापुर, थाइलैंड और मध्य एशिया के लिए है।
इस कदम से जेट के लिए बोली लगाने वालों को चिंता हो सकती है। अधिकारी ने बताया इस बात को लेकर एयरलाइंस के साथ बैठक हुई है और आश्वासन दिया गया है कि जब जेट सक्षम हो जाएगी तो ये रूट उसे वापस कर दिए जाएंगे।
अधिकारी ने कहा, हम जल्द से जल्द ये रूट दूसरी एयरलाइंस को दे देना चाहते थे लेकिन हम जेट का खरीदार निश्चित होने का इंतजार कर रहे थे। हमसे कहा गया कि अभी ये राइट दूसरे को न दिए जाएं। कर्मचारियों और बैंकों ने सरकार से मांग की कि जेट एयरवेज के राइट तबतक दूसरों को न दिए जाएं जबतक खरीदार निश्चित नहीं हो जाता।

Share On WhatsApp