छत्तीसगढ़

04-May-2019 1:39:24 pm
Posted Date

संकट की घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार ओडिशा के लिए हर संभव मदद को तैयार : भूपेश बघेल

0-मुख्यमंत्री ने ओडिशा सीएम से फोन पर की चर्चा 
रायपुर, 04 मई । राज्य सरकार ने ओडिशा सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। राज्य सरकार ने भीषण तूफान से जिन परिवारों के जान-माल का नुकसान हुआ है, उनके प्रति सहानुभूति भी जताई है। 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से दूरभाष पर चर्चा कर ओडिशा में आए चक्रवाती तूफान फेनी के संबंध में चर्चा की तथा वर्तमान स्थिति की जानकारी ली है। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री बघेल ने ओडिशा में आए इस विनाशकारी तूफान के बाद छत्तीसगढ़ की ओर से हर संभव मदद करने की बात कही है। बघेल से इस तूफान से जिन परिवारों के जान-माल का नुकसान हुआ है, उनके प्रति राज्यवासियों की ओर से सहानुभूति जताई है। बघेल ने ओडिशा के सीएम पटनायक से कहा कि संकट की इस घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार और प्रदेशवासी ओडिशा के साथ खड़ा है और राज्य की ओर से हर संभव मदद को तैयार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक से भी चर्चा की और वर्तमान परिस्थितियों की जानकारी ली। 

Share On WhatsApp