छत्तीसगढ़

04-May-2019 1:39:06 pm
Posted Date

क्राइम ब्रांच का भय दिखाकर सिंचाई विभाग के क्लर्क से कार की लूट, तीन हिरासत में!

0-आरोपियों ने डरा-धमका कार के ट्रांसफर फार्म में कराया प्रार्थी से हस्ताक्षर
रायपुर, 04 मई । राजधानी में एक अनोखा मामला सामने आया है। सिंचाई विभाग के एक क्लर्क को क्राइम ब्रांच का भय दिखाकर उसी के विभाग की एक युवती ने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर कार के ट्रांसफर फार्म में जबरदस्ती हस्ताक्षर कराकर कार लूटकर ले गये है। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। खबर है कि पुलिस ने मामले में युवती व उसके साथी युवको को हिरासत में ले लिया है। आरोपी युवकों में एक पुलिस आरक्षक भी बताया जा रहा है। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंचाई विभाग में क्लर्क के पद पर कार्यरत दिलीप कुमार कंवर निवासी मं.एच 10 सिचाई कालोनी शांतिनगर को 2 अप्रैल को देर शाम में करीब 7.30 बजे उसके विभाग में ही संविदा के पद पर कार्यरत युवती रेणुका साहू ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया। इसके बाद दोनों कार से नया रायपुर गए, जहां घटना स्थल पर एक अन्य कार सवार दो युवक रंजित सिंह 38 वर्ष एवं सूरज यादव 23 वर्ष  युवती के कहने पर प्रार्थी दिलीप कंवर को क्राइम ब्रांच का भय दिखाते हुए उससे उसकी मारूति सिप्ट कार क्रमांक सीजी04एम7773 का नाम ट्रांसपर कराने के लिए जबरन फार्म 29, 30 में हस्ताक्षर कराकर कर को लूटकर ले गये। कार की कीमत 5 लाख रूपये बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि कार लूटने वाले दो युवकों में एक पुलिस आरक्षक है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पायी है। इधर घटना के बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवती व उसके साथी दोनों युवकों को भी हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है ऐसी खबर आ रही है। संभवत: शाम तक पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है। 

Share On WhatsApp