छत्तीसगढ़

04-May-2019 12:44:03 pm
Posted Date

कलेक्टर ने सब्जी एवं फ्रूट मार्केट सहित अन्य कार्यों के लिए किया विभिन्न चिन्हांकित स्थानों का मुआयना

नजूल भूमि पर अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश
रायगढ़/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज शहर के विभिन्न स्थानों में सब्जी मार्केट सहित अन्य कार्यों के लिए चिन्हांकित स्थानों का मुआयना किया। उन्होंने किरोड़ीमल शास.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के सामने 10 हजार स्क्वायर फीट की भूमि में सब्जी मंडी बनाने के निर्देश दिए। जिससे संजय काम्पलेक्स के भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। वहीं बड़े अतरमुड़ा, सिविल लाइन्स, चक्रधर नगर के निवासियों को सब्जियां उपलब्ध हो सकेगी। कलेक्टर ने विभिन्न स्थानों के निरीक्षण के दौरान नजूल भूमि पर अतिक्रमण हटाने के निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री रमेश जायसवाल एवं नजूल अधिकारी श्रीमती सरस्वती बंजारे को दिए।
    कलेक्टर ने श्रेष्ठा होटल के समीप 30 स्क्वायर फीट जमीन पर शादी घर के रूप में निर्माण करने के निर्देश दिए। वहीं आर्शीवादपुरम में बस स्टैण्ड के लिए जमीन चिन्हांकित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि टीवी टावर के पास की भूमि पर पालिका बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने भगवानपुर पंचायत भवन के पास की जमीन का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के क्रम में वे जूटमिल स्थित पुराना बस स्टैण्ड भी गए। जहां उन्होंने नगर निगम आयुक्त को फ्रूट मार्केट, वेजीटेबल मार्केट एवं फिश मार्केट के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

Share On WhatsApp