व्यापार

03-May-2019 12:52:52 pm
Posted Date

गोएयर ने टिकट रद्द कराने का शुल्क किया माफ

नयी दिल्ली ,03 मई । गोएयर ने भयंकर चक्रवाती तूफान ‘फोनी’ के मद्देनजर प्रभावित इलाकों के यात्रियों के लिए टिकट रद्द कराने या यात्रा के समय एवं तिथि में बदलाव के लिए शुल्क माफ करने की घोषणा की है। गोएयर ने गुरुवार को बताया कि 02 मई से 05 मई के बीच भुवनेश्वर, कोलकाता और राँची जाने के लिए या वहाँ से आने के लिए बुक कराये गये टिकटों को रद्द कराने या उनकी तिथि और समय में बदलाव के लिए यात्रियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। यात्री पहले से तय बुकिंग के सात दिन के भीतर की यात्रा के लिए बुकिंग में बदलाव कर सकते हैं। 
देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बताया कि भुवनेश्वर से 02 मई और तीन मई को आने और जाने वाली उसकी सभी उड़ानें रद्द हैं। एयरलाइंस ने कहा है कि वह स्थिति पर नजर रखे हुये है। उसने यात्रियों को हवाई अड्डे के लिए निकलने से पहले उड़ान की स्थिति पता कर लेने की सलाह दी है। 

Share On WhatsApp