छत्तीसगढ़

03-May-2019 12:48:36 pm
Posted Date

बंदोरा में 2 एकड़ फ सल को हाथियों ने पहुंचाया नुकसान

महासमुंद ।  जंगली हाथियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मंगलवार-बुधवार की रात 16 हाथियों के दल ने ग्राम बंदोरा में 2 एकड़ फसलों को नुकसान पहुंचाया है।
जानकारी के अुनसार बुधवार की रात 9 बजे 16 हाथियों का दल ग्राम बंदोरा में जगदीश पटेल के 2 एकड़ फसलों को रौंद दिया। सुबह जब जगदीश खेत पहुंचा तो बर्बाद फसल देखकर रो पड़ा। हाथी भगाओ-फसल बचाओ के संयोजक राधेलाल सिन्हा का कहना है कि किसान जी-तोड़ मेहनत कर फसल उत्पादन करता है, उसे हाथी बर्बाद कर देते हैं। उन्होंने कहा कि वन विभाग महज 12 हजार रुपए प्रति एकड़ की राशि फसल मुआवजा के रूप में देता है। विभाग इसे 25 हजार कर दे, हम रखवाली करने खेतों में नहीं जाएंगे। उन्होंने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाथियों के लोकेशन की जानकारी वन विभाग नहीं देता। ज्ञात हो कि बुधवार को परसाडीह में फसल की रखवाली करने खेत में मचान बनाकर किसान कांशीराम यादव (48) पिता रंगूलाल अपने अन्य सहयोगियों जालम ध्रुव (23), अजय ध्रुव (18), मिथिलेश ध्रुव (13) तथा राजू ध्रुव (16) के साथ सो रहा था। सुबह 4 बजे एक दंतैल मचान तोड़ दिया, जिससे कांशीराम यादव हाथी के सामने जा गिरा। उसे हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला।

 

Share On WhatsApp