छत्तीसगढ़

03-May-2019 12:47:39 pm
Posted Date

फेनी तूफान के चलते कोरबा से पुरी जाने वाली डॉल्फिन बस रद्द

बंगाल की खाड़ी में बना फेनी तूफान से कई राज्यों के मौसम में असर पड़ा है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भी इसका असर दिखा। गुरूवार को ऊर्जाधानी में फेनी तूफान का आंशिक असर दिखा। आज कोरबा से पुरी जाने वाली डॉल्फिन बस को भी रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कई ट्रेनें को भी रद्द किया गया है। अन्य दिनों की तुलना में गुरुवार को दिनभर बदलते रह मौसम व धूप-छांव से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट देखने को मिला। मौसम में सुबह आए बदलाव के बाद धूप-छांव का सिलसिला चलने को फेनी तूफान का असर माना जा रहा है। कोरबा से पुरी चलने वाली बस के चालक से जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि फेनी के चलते पुरी से कोरबा आने वाली बस व कोरबा से पुरी जाने वाली बस को आज रद्द किया गया है।

 

Share On WhatsApp