छत्तीसगढ़

03-May-2019 12:44:08 pm
Posted Date

फैनी तुफान के चलते कई एक्सपे्रस टे्रनें रद्द

उत्कल एक्सप्रेस भी प्रभावित 
न्याय साक्षी/रायगढ़।  चक्रवाती तूफान फैनी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 5 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसमें रायगढ़ से गुजरने वाली पुरी-उत्कल एक्सप्रेस भी शामिल हैं। हालांकि अन्य गाडिय़ां रायपुर से महासमुंद होकर ओडिशा पहुंचती है। गाड़ी संख्या 22973 गांधीधाम से पुरी के बीच चलने वाली ट्रेन गुरुवार को रायपुर जंक्शन नहीं आएगी। इस ट्रेन को गांधीधाम से ही नहीं चलाया गया। रायपुर जंक्शन से होकर पुरी जाने व आने वाली गाडिय़ों को 3 मई को 4 एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलाने का निर्णय लिया गया है। इनमें से गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल मेल, गाड़ी संख्या 18407 पुरी-साईं शिर्डी एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 18425 पुरी से दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। ओडिशा में तूफान फैनी के कारण गुरूवार शाम तक तटीय इलाकों से आठ लाख लोग अपने घरों को छोडकऱ राहत शिविरों में जा चुके हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अति गंभीर तूफान फेनी के गोपालपुर और चांदबली के बीच से होते हुए पुरी के दक्षिण से गुजरने की संभावना है।

 

Share On WhatsApp