छत्तीसगढ़

03-May-2019 12:42:24 pm
Posted Date

नदी में डुबने से डिप्टी रेंजर की मौत

मरीन ड्राईव क्षेत्र का है मामला 
न्याय साक्षी/रायगढ़।  चक्रधर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के बेलादुला मरीन ड्राइव स्थित नदी में नहाने गए डिप्टी रेंजर की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नहाते समय डिप्टी रेंजर को मिर्गी का दौरा पड़ा, जिससे वह पानी में डूब गया। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर लिया है। वहीं मर्ग डायरी चक्रधर नगर थाना भेजने की बात कही जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बेलादुला कमलानगर निवासी लक्ष्मी प्रसाद यादव धरमजयगढ़ वन मंडल के तेंदूपत्ता विभाग में डिप्टी रेंजर के पद पर पदस्थ थे।
वह छुट्टी में बेलादुला स्थित अपने घर आया था। दो मई की सुबह वह नहाने के लिए बेलादुला मरीन ड्राइव स्थित नदी में स्टाप डेम के पास नहाने गया था। इस दौरान उसे अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा और पानी में डूब कर उसकी मौत हो गई। घटना के बारे में जब स्थानीय लोगों को पता चला तो सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं घटना की सूचना डायल 112 व पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से निकाला गया। इसके बाद एम्बुलेंस से शव को मेकाहारा पहुंचाया गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया। 

 

Share On WhatsApp