छत्तीसगढ़

02-May-2019 12:54:51 pm
Posted Date

डॉयल 112 के जवानों के सुझबूझ ने फिर एक महिला की जान बचाई

कवर्धा, 02 मई । आज   सी-4 से सूचना मिला कि बिरमपुर के स्कुल के पास एक्सीडेण्ट हुआ है, जिसमें एक महिला के दोनो पैर टूट गए हैं, तथा एक पुरुष को गम्भीर चोंट आई है। कि सूचना पर तत्काल कन्ट्रोल रूम द्वारा डॉयल 112 पैंथर 01 पंडरिया के पुलिस के जवानों को पॉईंट नोट कराया, डॉयल 112 के पुलिस जवान आरक्षक 879 नवल किशोर ठाकुर और 112 चालक युगल चन्द्रवंशी, द्वारा पॉईंट मिलते ही समय रहते घटना स्थल पहुंचे, जहाँ पर एक महिला फुलबाई पिता गलीराम गोड़ तथा दूसरा पुरुष नोहर पिता राम गोड़ जो दुर्घटना से गंभीर रुप से घायल थे। महिला के पैर की हड्डी टूटी हुई थी व पुरुष के सिर में गंभीर चोट था जिनको 112 के जवानो द्वारा प्राथमिक उपचार दिया जा रहा था, तभी 108 वाहन भी वहा पर पहुंचा। दोनो घायलो को 108 को सौप कर शासकीय अस्पताल पण्डरिया भेजा गया। फुलबाई तथा नोहर गोड़ जो अपनी सोल्ड प्लेटिना मोटर साइकल में ग्राम सागौेन से ग्राम करपी जा रहे थे को पिकअप वाहन के द्वारा ठोकर मार कर घटना स्थल से भाग गया था। जिस घटना की जानकारी थाना पण्डरिया को दिया गया। जिस पर थाना प्रभारी पण्डरिया निरी. भरत बरेड़ के द्वारा थाना स्टॉप को निर्देशित किया गया कि पिकअॅप वाहन क्र0 सीजी. 09 जेसी. 8417 के द्वारा दुर्घटना कर फरार है जिसे पता तलाश करने कहा गया। जो कुछ ही घण्टो में पण्डरिया के पास से पकड़ में आ गयी। जिसे थाना लाकर आवश्यक कार्यवाही की गयी। इस कार्य में आर. 879 नवल किशोर ठाकुर, 112 चालक युगल चन्द्रवंशी थाना पण्डरिया का अहम योगदान रहा जिसे पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ. लाल उमेंदसिह के द्वारा इस सराहनी कार्य के लिए बधाई दी गयी।

Share On WhatsApp