छत्तीसगढ़

02-May-2019 12:52:03 pm
Posted Date

पीईटी परीक्षा रद्द : मुख्य सचिव ने व्यापमं के आठ लोगों को भेजा कारण बताओ नोटिस!

रायपुर, 02 मई । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा आज आयोजित प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। चिप्स के सर्वर में आई तकनीकी खराबी के कारण अधिकांश परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाए थे, जिसके चलते व्यापमं ने यह निर्णय लिया है। बताया जाता है कि परीक्षार्थियों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए मुख्य सचिव ने जिम्मेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 
व्यापमं सूत्रों ने बताया कि चिप्स के सर्वर में बीते 30 अपै्रल की रात से तकनीकी परेशानी आ गई थी। इसके चलते व्यापमं की अधिकारिक वेबसाइड में भी परेशानी आ गई। प्रदेश भर से पीईटी का फार्म सबमिट कर चुके परीक्षार्थियों में से अधिकांश ने ऑनलाइन एडमिड कार्ड डाउनलोड नहीं किया था, इसके चलते इस परीक्षा में गिने-चुने परीक्षार्थी ही शामिल हो पाते, लिहाजा व्यापमं ने आज आयोजित होने वाली पीईटी की परीक्षा रद्द कर दी है। इस परीक्षा के लिए फिर से नई तिथि घोषित की जाएगी। इधर परीक्षार्थियों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए मुख्य सचिव ने मामले को गंभीरता से लिया है। सूत्रों की माने तो मुख्य सचिव ने इस मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए  इस घटना की जांच का निर्देश दिया है। इसके अलावा व्यापम की अध्यक्ष श्रीमती उमादेवी, व्यापम के सलाहकार प्रदीप चौबे, चिप्स के सीईओ देव सेनापति, चिप्स के अतिरिक्त सीईओ श्री परियाल सहित 8 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Share On WhatsApp