छत्तीसगढ़

02-May-2019 12:46:06 pm
Posted Date

चार पुलिस कर्मी हुए सेवानिवृत्त

सम्मान कार्यक्रम में सेवानिवृत्त के परिवारजन भी हुए शामिल
न्याय साक्षी/रायगढ़।  जिला पुलिस रायगढ़ में कार्यरत 02 सहायक उप निरीक्षक, एक प्रधान आरक्षक तथा एक आरक्षक के सेवानिवृत्त होने पर विभाग की ओर से सम्मान विदाई दिये जाने हेतु कार्यक्रम पुलिस कन्ट्रोल रूम रायगढ़ में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल की उपस्थित में कार्यक्रम दोपहर करीब 2 बजे कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम के प्रारंभ में रक्षित निरीक्षक   अमरजीत खूंटे द्वारा सेवा निवृत्त हो रहे सउनि रामलाल सत्यम, सउनि मारकुस टोप्पो, प्रधान आरक्षक धनेन्द्र चौधरी तथा आरक्षक नरेन्द्र सिदार के संक्षिप्त जीवन परिचय से सभी को अवगत कराये । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक अग्रवाल द्वारा सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिहिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया । उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने एक-एक कर सभी सेवानिवृत्त को पुष्पगुच्छ/पुष्पहार भेंट कर उनको शुभकामाएं दिये। 
सेवा निवृत्त हो रहे सउनि रामलाल सत्यम रक्षित केन्द्र रायगढ़ में लाईन अफिसर के पद पर कार्यरत थे । काफी सरल स्वभाव के रामलाल सत्यम सभी अधिकारी/कर्मचारियों के चहते थे । जवानों को मिलने वाली वर्दी किट आदि की जानकारी रखने के साथ सभी लाईन आर्डर ड्यूटी में अधिकारी/कर्मचारियों को भोजन की व्यवस्था करने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनकी थी, आज सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उनकी सेवाभाव की तारीफ कर भावुक नजर आये। रक्षित निरीक्षक खूंटे ने कहा की सत्यम के स्थान को भरना बहुत ही मुश्किल साबित होगा । खास बात यह रही कि आज निर्धारित जनरल परेड पर उपस्थित हुये   रामलाल सत्यम को अधिकारियों ने जवानों ने सलामी दिये। सेवा निवृत्त सउनि मारकुस टोप्पो काफी दिनों तक थाना पूंजीपथरा, तमनार में अपनी सेवा दिये हैं तथा प्रधान आरक्षक धनेन्द्र चौधरी थाना लैलूंगा, खरसिया, भूपदेवपुर में कार्यरत थे। आरक्षक नरेन्द्र सिदार काफी दिनों से बिमार होने से स्वेच्छिक सेवा निवृत्त के लिए आवेदन दिया था जिसे स्वीकृति मिली है। पुलिस अधीक्षक एवं सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को आने वाले दिनों एवं अच्चे स्वास्थ्य के लिए शुभकमानाएं दिये । कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिवारजन भी उपस्थित थे।  

Share On WhatsApp