मनोरंजन

20-Oct-2018 11:11:54 am
Posted Date

फिल्म ‘एबीसीडी 3’ में कैटरीना कैफ पहली बार वरुण धवन के साथ काम करने जा रही है

कैटरीना कैफ की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ अब रिलीज के करीब ही है और इस दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में पहुंचने वाली है। इस फिल्म के अलावा इसी साल कैटरीना कैफ की फिल्म ‘जीरो’ भी रिलीज होने जारी है। इसके अलावा कैटरीना कैफ सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में बिजी हैें जिसकी शूटिंग फिलहाल चल रही है। इन तीनों खानों के साथ काम करने के बाद कैटरीना कैफ एक और हिट मशीन के साथ काम करने वाली है। जो हैं वरुण धवन। वरुण धवन के साथ वो अपनी अगली फिल्म ‘एबीसीडी 3’ में दिखाई देंगी। ये फिल्म कोरियोग्राफर कम डायरेक्टर रेमो डी सूजा की ‘एनी बड्डी कैन डांस’ सीरीज की तीसरी किश्त होगी। इस फिल्म को ‘एबीसीडी 3’ कहा जा रहा है। फिल्म में कैटरीना कैफ पहली बार वरुण धवन के साथ काम करने जा रही है तो जाहिर है कि इसे लेकर दोनों के फैंस की खुशी सांतवे आसमान पर है। क्योंकि ये एक डांस बेस्ड फिल्म है। जैसी कि इस किश्त की पहली दोनों फिल्में थी। तो इसमें कैटरीना कैफ एक डांसर का रोल निभाने वाली है। अब मसले पर ताजा जानकारी ये है कि कैटरीना इस फिल्म में डांसर का रोल तो निभाएंगी लेकिन भारतीय डांसर का नहीं। डीएनए की एक रिपोर्ट की मानें तो कैटरीन फिल्म में पाकिस्तानी डांसर का किरदार निभाने वाली है। जिसे एक भारतीय डांसर यानि की वरुण धवन के किरदार के साथ प्यार हो जाता है। दोनों की मुलाकात एक इंटरनैशनल डांस कॉम्पिटीशन में होगी। जहां ये दोनों दुश्मन मुल्कों के प्रतिनिधी से इश्क लड़ा बैठेंगे।

Share On WhatsApp