व्यापार

01-May-2019 1:00:51 pm
Posted Date

रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी

0-आम आदमी की बढ़ी मुश्किलें
नई दिल्ली ,01 मई । देश में रसोई गैस की कीमत लगातार तीसरे महीने बढ़ी है और 1 मई से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर 28 पैसे तथा बिना सब्सिडी वाला छह रुपये महँगा हो गया। 
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार से दिल्ली में सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का गैस सिलिंडर 496.14 रुपये का हो गया। अप्रैल में इसकी कीमत 495.86 रुपये थी। बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 706.50 रुपये से बढक़र 712.50 रुपये हो गई।
कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर 29 पैसे तक और बिना सब्सिडी वाला छह-छह रुपये महँगा हुआ है। फरवरी के बाद यह लगातार तीसरा महीना है जब रसोई गैस महँगी हुई है। कोलकाता में सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर अब 499 रुपये की बजाय 499.29 रुपये का, मुंबई में 493.57 रुपये की बजाय 493.86 रुपये का और चेन्नई में 483.74 रुपये की बजाय 484.02 रुपये का मिलेगा। बिना सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर आज से कोलकाता में 738.50 रुपये का, मुंबई में 684.50 रुपये का और चेन्नई में 728 रुपये का मिल रहा है। 
बता दें कि इससे पहले 1 अप्रैल को रसोई गैस के दाम में इजाफा किया गया था। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम 5 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए थे। वहीं, सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की मामूली बढ़ोतरी हुई थी। दिल्ली में इंडेन के 14.2 किलो वाले बिना सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 706.50 रुपए हो गई थी।

Share On WhatsApp