छत्तीसगढ़

01-May-2019 12:54:37 pm
Posted Date

गर्लफ्रेंड को रिझाने पुलिस की वर्दी पहनकर आया छात्र, बैंक में फंसा

महासमुंद । अपनी गर्लफ्रेंड पर पुलिस की वर्दी का रौब झाडऩा तेंदूकोना के एक युवक को महंगा पड़ गया। राजधानी के सरस्वती नगर में पुलिस ने एक फर्जी पुलिस वाले को पकड़ा है। युवक पुलिस की वर्दी में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था। पुलिस के मुताबिक महासमुंद तेंदूकोना के एवन बैरागी (28) की दोस्ती फेसबुक पर रायपुर की एक युवती से हुई।   युवती ने जब उससे पूछा कि क्या करते हो, तो आरोपी ने खुद को पुलिस वाला बताया। उसने युवती के लिए वर्दी सिलाई और अपनी फर्जी आईडी बनवाई उसने एएसआई की रैंक लगाकर रखी थी। वह अक्सर वर्दी में ही युवती से मिलने रायपुर आता था। वह सोमवार को भी मिलने आया था और वह यूनिवर्सिटी में युवती से मिलने वाला था। उससे पहले वह बैंक चला गया। उसी दौरान पुलिस वाले बैंक की जांच करने वहां पहुंचे क्योंकि उरला के बैंक में सेंधमारी हुई थी जांच के लिए गए पुलिस वाले को वर्दी देखकर शक हुआ। उन्होंने युवक को बुलाया और पूछताछ की। उससे पूछा कि कौन से थाने में पदस्थ हैं, बैच नंबर क्या है। युवक से आईडी मांगी। वह उसी में फंस गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी कॉलेज की प्राइवेट पढ़ाई करता है। पुलिस आरोपी के खिलाफ फर्जीवाड़ा का केस दर्ज किया है उसे जेल भेज दिया गया है। 

Share On WhatsApp