छत्तीसगढ़

01-May-2019 12:53:57 pm
Posted Date

भुइयां साफ्टवेयर में बैंक लोन मॉड्यूल एंट्री का ऑनलाइन प्रशिक्षण हुआ

धमतरी । राजस्व विभाग के ‘भुइयां‘ सॉफ्टवेयर में किसानों द्वारा लिए जाने वाले बैंक ऋण की ऑनलाइन एण्ट्री किए जाने के संबंध में आज सुबह जिले की सहकारी समितियों के प्रबंधकों एवं ऑपरेटरों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसमें भुइयां सॉफ्टवेयर में बैंक मॉड्यूल के तहत् ऋण के एवज में धरोहर के तौर पर होल्ड किए जाने वाली जमीन का रकबा एवं खसरा नंबर दर्ज करने तथा अन्य तकनीकी जानकारियां जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी उपेन्द्र चंदेल द्वारा दी गईं। इस दौरान बताया गया कि इस सॉफ्टवेयर में ऋण प्रकरणों की एंट्री होने से लोन मामलों के दोहराव से बचा जा सकेगा। साथ ही आवश्यक जानकारी सुलभ ढंग से संग्रहित करने में आसानी होगी। इस अवसर पर राजस्व एवं सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी रविकांत शर्मा उपस्थित थे।

 

Share On WhatsApp