छत्तीसगढ़

01-May-2019 12:52:21 pm
Posted Date

शराब बंदी को लेकर एकजुट महिलाएं पहुंची कलेक्टर के पास

न्याय साक्षी/रायगढ़।   रायगढ़ जिले के बरमकेला थाना के गोबरसिंघा  की महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं शराबबंदी की मांग को लेकर आज कलेक्टर पहुंची । स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि गांव में शराब बिचौलियों व कच्ची शराब बेचने वालों की वजह से पूरे गांव में अशांति फैला हुआ है। महिलाएं व बालिकाएं कहीं अकेले आना जाना नहीं कर सकती। शराब के नशे में धुत युवक व ग्रामीण गंदे गंदे बातें करते हैं । महिलाओं का कहना है कि वे कई बार बरमकेला थाने में शिकायत कर चुकी हैं लेकिन पुलिस वाले आते जरूर हैं और फिर हैं और फिर वापस चले जाते हैं। र्यवाही न होने से गांव में शराब बिचौलिया जो शराब बेचने का काम करते हैं उनके हौसले बुलंद हैं। शिकायत करने पर गाली गलौज भी भी करते हैं। इससे परेशान होकर महिलाओं ने बताया कि महिलाओं ने बताया कि आज वे लोग अपने घर का कामकाज निपटाकर दोपहर में एक पिक अप किराया में लेकर आज कलेक्टोरेट पहुंची थी।  

Share On WhatsApp